Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकुनिया में एक युवक पर आरोप है कि उसने नाबालिग के साथ रेप (rape) करने की कोशिश की और जब कामयाब नहीं हुआ, तो किसी को पता ना चल जाए इस डर से उसको बेरहमी से मौत (Minor Girl Murdered) के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक, पढ़कर लौट रही 13 साल की नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की. आरोपी नाबालिग छात्रा को गन्ने के खेत में ले गया. जब बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया, तो आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी. लड़की की लाश बेहद बुरी हालत में मिली थी. उसकी आंखों से खून निकल रहा था और मुंह में मिट्टी भरी हुई थी.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Crime: दिल्ली के मुंडका में पेट्रोल पंप पर लूट, फिल्मी तरीके से उड़ाया कैश...वायरल हुआ वीडियो
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, घटना के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की आरोपी से बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस एनकाउंटर (police encounter) में आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस की टीम ने इलाज के लिए हत्या के आरोपी को अस्पताल एडमिट कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.