Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सवाल उठ रहा है कि उसकी करोड़ों की दौलत किसके हिस्से आएगी. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्तार ने बताया था कि उसके पास 72 लाख रुपये से ज्यादा का सोना है. इसके अलावा उसने रियल एस्टेट संपत्तियों, बैंक डिपॉजिट और एलआईसी में 20 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी एलआईसी पॉलिसियों का नॉमिनी कौन है और अब उसकी मौत के बाद पैसा किसे मिलेगा.
2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्तार ने 18 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. माना जाता है कि उसके पास करोड़ों की अवैध संपत्ति भी थी.
बता दें कि बांदा जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर बीते गुरुवार की रात उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
Sanjay Singh News: जेल से बाहर आते ही AAP सांसद संजय सिंह ने किया ये ऐलान, देखें यहां