Netflix...एक ऐसा प्लेटफॉर्म या नाम जिसे सुनने भर से आपका स्ट्रेस मिट जाता होगा लेकिन कैसा हो अगर आपसे कहा जाए कि इसकी एक वेब सीरीज को देखकर किसी के मर्डर का प्लान किया गया है.
जाहिर तौर पर ये चौंकाने वाला है लेकिन सच है, एक ऐसा सच जिस पर मुश्किल से यकीन हो. 12th फेल और कोटा फैक्ट्री जैसी इंस्पायरिंग वेब स्टोरीज वाले Netflix की वो कौन सी वेब सीरीज है जिसे देखकर कत्ल की ये कहानी रची, ये सवाल भी परेशान कर रहा है.
हत्या का ये मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 साल के लड़के कुणाल को पहले तो किडनैप किया, बेरहमी से हत्या की और उसके बाद शव को बुलंदशहर की नहर में फेंक दिया.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर बबलू सिंह ने कहा, 'जनवरी 2024 में मनोज शिवा ढाबा चलाता था जो मृतक नाबालिग कुणाल की मौसी का लड़का है. मनोज ने अपने मौसा कृष्ण कुमार शर्मा से ब्याज पर रुपये लिए थे और जिसे न चुकाने पर कृष्ण कुमार शर्मा ने शिवा ढाबे का संचालन खुद ले लिया और अपने बेटे को ढाबे पर हाथ बंटाने के लिए ढाबे पर लाने लगा.'
बताया ये भी गया कि मनोज ने आरोपी हिमांशु को अपने मौसी कृष्ण कुमार शर्मा से दो लाख रुपये ब्याज पर दिलाए थे जिसे न चुकाने पर कृष्ण कुमार ने उनकी कार को अपने पास रख लिया और इस बात से नाराज होकर हिमांशु और मनोज ने कृष्ण कुमार शर्मा के बेटे कुणाल की हत्या को अंजाम देने की ठानी.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया, '1 मई की सुबह कुणाल ढाबे पर पहुंचा और दोपहर में लगभग 2:15 बजे मनोज भी अपने साथियों के साथ ढाबे पर पहुंच गया...मनोज के साथ गाड़ी में हिमांशु, कुणाल भाटी और एक महिला भी मौजूद थी... महिला अपने साथ कुणाल को लेकर गाड़ी के पास पहुंची और वहीं से सभी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.'
पुलिस ने थाना कासना के डाढ़ा गांव निवासी कुणाल भाटी व घटना में शामिल महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपियों के पास से शव को लेकर जाने वाला बैग, कार, कपड़े व कुणाल का मोबाइल सहित अन्य सामान भी मिला.
हत्या की तह तक जाने पर पता चला कि ये पूरा मामला उधारी से जुड़ा था और इस हत्याकांड को अंजाम नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज को देखकर बनाया गया.
इसे भी पढ़ें- Bihar: पीएम को बेड रेस्ट की जरूरत है- तेजस्वी