Nithari Kand: जानिए क्या है 'निठारी कांड' जिसके आरोपी आज हुए हैं बरी

Updated : Oct 16, 2023 13:49
|
Editorji News Desk

सोमवार को निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोहली और मोनिंदर सिंह पंढेर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तमाम मामलों में बरी कर दिया है. इसके साथ ही सुरेंद्र कोहली को 12 और मनिंदर सिंह पंढेर को दो मामलों में मिली फांसी की सजा भी रद्द कर दी गई है.

क्या है निठारी कांड? 

साल 2005 और 2006 के दौरान उत्तर प्रदेश के नोएडा के निठारी गांव के पास सेक्टर 31 में उद्योगपति मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोहली पर महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप के बाद उनकी हत्या करने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके नाले में फेंक देने का आरोप लगा था.  इस कांड का पता तब लगा था जब एक शख्स ने सेक्टर 20 थाने में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद जब जांच की गई तो निठारी के रहने वाले मोनिंदर सिंह पंढ़ेर की कोठी के पीछे स्थित नाले से कई नरकंकाल बरामद हुए हैं.    

मोनिंदर सिंह को दो  मामलों में दोषी ठहराया गया था. सुरेंद्र कोहली को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. कोहली और पंढेर दोनों तब से डासना जेल में बंद थे. 

बरी हुए आरोपी 

आपको बता दें कि गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने सुरेंद्र कोहली और मोनिंदर सिंह पंढेर को फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को बदल दिया है. हाईकोर्ट का ये फैसला दोनों दोषियों की 14 अर्जियों पर सुनाया गया है. सुरेंद्र कोहली ने 12 मामलों में दी गई फांस की सजा के खिलाफ अपील की थी जबकि मनिंदर ने दो मामलों में सजा के खिलाफ अर्जी दायर की थी. अदालत ने दोनों को कोई सबूत और गवाह नहीं होने के आधार पर बरी किया है. 

ये भी पढ़ें: Nithari Kand: निठारी कांड में सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर बरी, इलाहाबाद HC ने रद्द की फांसी की सजा

Nithari case

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?