Noida Crime: नोएडा के छिजारसी में गुरुवार को एक प्रेमी ने प्रेमिका की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद के गले पर ब्लेड मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 42 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी लिया है. फिलहाल, आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अतिरिक्त उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) हृरदेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर 63 पुलिस थाने को स्थानीय निवासियों ने बुधवार रात लगभग 10 बजे छिजारसी गांव में हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों को घायल अवस्था में पाया गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पुरुष का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी जांच के मुताबिक, निशा (22) और प्रेमी धनंजय कुमार (38) दोनों के बीच शादी की बात को लेकर तकरार होती थी. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. आरोपी धनंजय के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की जांच में वारदात के वक्त आरोपी के नशे में होने की बात भी सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- Mukhtar Ansari की मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच, तीन सदस्यीय टीम का हुआ गठन