नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बृहस्पतिवार को एक निजी यूनिवर्सिटी के एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के आरके पुरम इलाके में रहने वाला छात्र आदर्श कुमार यहां रायपुर गांव में एक PG में रहने वाले अपने दोस्त के यहां आया था.
कुमार एक निजी यूनिवर्सिटी का छात्र था. उन्होंने बताया कि आदर्श कुमार अपने मित्र के यहां सो गया और जब शाम में वह नहीं उठा तो उसे जगाने का प्रयास किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि उसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.