Noida Metro: होली (Holi 2024) के अवसर पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर यात्री सेवाएं 25 मार्च को दोपहर दो बजे से शुरू होंगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद ट्रेन 15 मिनट की सामान्य अवधि पर उपलब्ध होंगी. जबकि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी. इसका साफ मतलब ये है कि नोएडा और दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो होली के दिन सुबह के वक्त बंद रहेगी.
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा, ''होली के अवसर पर- 25 मार्च, 2024 (सोमवार) दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.''
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, ''मेट्रो ट्रेन सेवाएं एक्वा लाइन पर दोनों टर्मिनल स्टेशन से दोपहर दो बजे शुरू होंगी और उसके बाद 15 मिनट की आवृत्ति पर सामान्य रूप से जारी रहेंगी.''
(Input- PTI)
Holi: होली के मौके पर दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं