Noida News: नोएडा में एक ही परिवार के चार लोगों से 84 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर जालसाजों ने ये फर्जीवाड़ा किया. इसे लेकर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-50 के रहने वाले संजय शर्मा ने जालसाजों से व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के बाद अपने बेटों और अन्य लोगों से भी लाखों रुपये का निवेश कराया. निवेश के बाद मोटी रकम देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस तरीके से उन लोगों से 84 लाख रुपये ठग लिए गए.
इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: ब्राह्मण महासभा में अखिलेश ने स्वामी प्रसाद मौर्य को क्यों दी चेतावनी, ये है वजह