दिल्ली से सटे नोएडा में पार्किंग संचालकों की दबंगई आये दिन सामने आती रहती है. इस बीच उनकी दबंगई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो गया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपति कार में बैठे हुए है. पार्किंग संचालक जबरन उनकी कार को दंपति सहित क्रेन से उठा कर ले जा रहे है.
हालांकि नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में कठोर कदम उठाते हुए पार्किंग का संचालन करने वाली कंपनी मैसर्स एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को नोटिस जारी किया है. इसके साथ कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है और कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डाला दिया गया है.