Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन हो गया है. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 86 साल की उम्र में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने अंतिम सांस ली. बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित की मुख्य भूमिका रही थी. इनके नेतृत्व में सभी पूजन को सम्पन्न कराया गया था. इसके अलावा वो दिसंबर 2021 काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के पूजन में भी शामिल हुए थे.
बता दें कि लक्ष्मीकांत दीक्षित वाराणसी के मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य थे. उनकी गिनती काशी में यजुर्वेद के बड़े विद्वानों में होती थी. कहा जाता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक में भी दीक्षित परिवार के पुरानी पीढ़ियों का योगदान रहा है.
इसे भी पढ़ें- Noida: भीषण गर्मी के बीच तीन दिन में पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए 75 शव