PM Modi Azamgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यूपी में दूसरा दिन है. आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपका ये प्यार और आजमगढ़ का ये विकास, जातिवाद-परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे INDIA गठबंधन की नींद उड़ा रहा है. पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से ये क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है. यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है.'
उन्होंने कहा, 'जिस तरह हमारी जनकल्याण की योजनाओं को मेट्रो शहरों से आगे बढ़ाकर छोटे शहरों और गांव-देहात तक ले गई. वैसे ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रचकर के काम को छोटे शहरों तक ले गए. भारत में तेजी से अर्बनाइजेशन हो रहा है. यह काम 30 साल पहले होना चाहिए था. अबर्नाइजेशन एक अवसर बन जाए. इसके लिए हम काम कर रहे हैं.'
बता दें कि रविवार दोपहर 11.45 बजे पीएम आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने आजमगढ़ एयरपोर्ट और राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का इनॉगरेशन किया. इसके अलावा पीएम ने देश भर में 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकापर्ण किया.