पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. वाराणसी से पीएम तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
इससे पहले पीएम ने मंगलवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर पूजा-अर्चना की. बता दें कि पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी आए हैं.
साल 2014 में पीएम मोदी को 3 लाख 71 हजार तो साल 2019 में 4 लाख 70 हजार वोटों से जीत मिली थी. बता दें कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण यानी कि 1 जून को वोट डाले जाएंगे. पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें- PM Modi Nomination: नामांकन से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर की गंगा आरती, Video