प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की. 6 पंडितों ने गंगा पूजन कराया. इस दौरान पीएम को देखने के लिए घाट में समर्थकों की भीड़ लग गई.
गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी ने सभी पंडितों को प्रमाण किया और समर्थकों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. आपको बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं.
गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर जाएंगे. वहां पर दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें- PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में करेंगे अपना नामांकन, क्या लगाएंगे जीत की हैट्रिक?