PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को गुजरात व यूपी के दौरे पर हैं. वे सबसे पहले सूरत (Surat) स्थित काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में कुल 1400 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. गुजरात में एक दिवसीय यात्रा में वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही यूपी के वााराणसी में वह 22 व 23 फरवरी दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. वे यहां पर 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात देंगे. वाराणसी में पीएम मोदी के 2 जनसभा का भी कार्यक्रम है.
पीआईबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड की ओर से 22,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से निर्मित केएपीएस-3 और केएपीएस-4 परियोजनाओं की संचयी क्षमता 1400 मेगावाट है और ये सबसे बड़े स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर हैं.
प्रधानमंत्री 22 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे. दोपहर लगभग 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी तारभ, मेहसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगे और 13,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे और आधारशिला रखेंगे.
वहीं, गुरुवार दोपहर तक पीएम वाराणसी पहुंचेंगे. भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को पीएम के कार्यक्रम की जानकारी दी है.
वाराणसी में देर शाम तक पहुंचने के बाद पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे. अगले दिन यानी कि 23 फरवरी को पीएम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में पहुंचेंगे. यहां पर पीएम प्रत्येक श्रेणी में पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे. बाद में वह करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 14 हजार करोड़ से अधिक की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फिर जनसभा होगी.
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस पर बैन 23 फरवरी तक के लिए बढ़ाया