UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने अगली रणनीति का खुलासा करते हुए कहा है कि वो यूपी को अलग कर पूर्वांचल राज्य बनाएंगे और खुद पूर्वांचल के सीएम बनेंगे. सिकंदरपुर में आयोजित वंचित शोषित हक रैली के दौरान उन्होने ये बातें कहीं.
राजभर ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने वंचित समाज के हक की बात की है। लोकसभा चुनाव के बाद पूर्वांचल राज्य का गठन किया जाएगा। उसके बाद आप सबका अपना मुख्यमंत्री होगा और आपकी सरकार बनेगी।"
उन्होने कहा कि यूपी में दलितों वंचितो और शोषितों को अब तक पूरा हक नहीं मिला है. इस दौरान महिलाओं से उन्होने 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी किया. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि प्रदेश में 80 की 80 सीट जिताकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे.