Rahul Gandhi In UP: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) उत्तर प्रदेश पहुंच गई है. शुक्रवार शाम को राहुल गांधी की चंदौली में एंट्री हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर के फंशन में आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दिखाई दीं. उनके लिए जगह नहीं थी.
ये भूी पढ़ें: UP में 6 महीने के लिए हड़ताल पर पाबंदी, उल्लंघन पर गिरफ्तारी...Kisan Andolan के बीच Yogi सरकार का फैसला
अपने तय शेड्यूल के मुताबिक, राहुल गांधी 17 और 18 फरवरी को भदोही में रहेंगे. लेकिन उन्हें यहां खेत में ही रात बितानी होगी. दरअसल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए ज्ञानपुर के विभूति नारायण इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम की इजाजत मांगी गई थी लेकिन दोनों दिन उस कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण वहां रात्रि विश्राम की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी. ऐसे में अब खेत में टेंट लगाए जा रहे हैं.