Rahul Gandhi Marriage: 'राहुल गांधी जल्द ही शादी करने वाले हैं...' भाई ये हम नहीं, बल्कि रायबरेली में बीच मंच से राहुल गांधी ने ही ऐलान किया है. दरअसल, राहुल गांधी से पूछा गया कि शादी कब करेंगे, तो वो बड़ी चालाकी से बचते नजर आए. लेकिन प्रियंका गांधी के दोबारा से कहने पर उन्होंने आखिरकार इसका जवाब दे ही दिया. उन्होंने कहा, 'अब लगता है कि जल्द ही शादी करनी पड़ेगी.'
आपको बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. रायबरेली से ही राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. यहां पर उनकी टक्कर बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. उनसे पहले सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने खोले पत्ते, कहा- 'इसलिए रायबरेली से लड़ने आया हूं...'