Rahul Gandhi: वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोडकर वायनाड गए राहुल, जानिए वजह  

Updated : Feb 17, 2024 19:35
|
Editorji News Desk

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 35वें दिन वाराणसी पहुंची। यूपी में न्याय यात्रा का शनिवार को दूसरा दिन रहा। राहुल गांधी को वाराणसी के बाद भदोही जाना था, लेकिन अब उनकी यात्रा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। राहुल अचानक वायनाड चले गए हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि वायनाड को राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है. वो आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल यानी 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज से शुरू होगी

केरल के वायनाड में शुक्रवार सुबह जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके एक दिन बाद कांग्रेस नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र जा रहे हैं।

यात्रा की अगुवाई करते हुए बिहार से उत्तर प्रदेश पहुंचे राहुल ने चंदौली और वराणसी की यात्रा के बाद भदोही की यात्रा रद्द कर दी और वह वायनाड रवाना हो गए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने शनिवार को भदोही जिले में रजपुरा चौराहे पर होने वाली जनसभा के मंच से यह जानकारी दी।

मीडिया के साथ बातचीत में तिवारी ने बताया की शाम करीब चार बजे उन्हें यहां (भदोही) की यात्रा रद्द होने की जानकारी मिली। राहुल को अपने लोकसभा क्षेत्र जाना पड़ रहा है।

तिवारी ने बताया कि राहुल वायनाड के दौरे के बाद अब सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे।

इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है। वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज से फिर से शुरू होगी।'

केरल में, वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक वन विभाग का ‘इको-टूरिज्म’ गाइड था, जो राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुरुवा द्वीप पर तैनात था।

राहुल के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' गत 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी। यात्रा आज वाराणसी में थी। इसका समापन अगले महीने मुंबई में होना है

BJP की सरकार आते ही Rajasthan पर मेहरबान हुआ Haryana, यमुना का पानी देने के लिए हुआ तैयार

 

 

UP News

Recommended For You

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Hathras Stampede: नेता विपक्ष Rahul Gandhi हाथरस के लिए रवाना, भगदड़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में जांच आयोग एक्टिव, मुख्य सचिव और डीजीपी संग की बैठक 

editorji | भारत

Hathras Stampede मामले में 6 आयोजक गिरफ्तार, यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन

editorji | भारत

Hathras हादसे पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?