उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर ठंड लौट आई है. वहीं इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारे पड़ सकती हैं. हालांकि, मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने की बात कही गई है. मंगलवार के बाद यूपी में दिन के समय धूप और रात के समय हल्की-हल्की ठंड पड़ने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिकों का प्रेडिक्श है कि मार्च महीने के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. अप्रैल एवं मई के दौरान प्रदेश में गर्मी की प्रचंडता सामान्य से काफी अधिक होने की बात भी कही गई है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है और प्रदेश का मौसम करवट ले रहा है.
Delhi Weather: दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का यू-टर्न, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम