उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम मामूली ठंड महसूस की जा रही है वहीं दोपहर के समय चटक धूप की वजह से गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में सर्दी की विदाई और गर्मी की जल्द ही शुरुआत होने का अनुमान जताया है. इस संबंध में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट भी जारी किया है जिसके मुताबिक बारिश के साथ फरवरी की विदाई होने की बात कही गई हैं.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल जाएगा और तापमान में वृद्धि होगी. लखनऊ IMD ने आगामी 28 फरवरी को बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान कई इलाकों में जोरदार बारिश होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक मार्च महीने से लखनऊ समेत प्रदेश भर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगेगी. लखनऊ का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही गई है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
Delhi-NCR में बारिश का अनुमान, IMD ने बताया अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम...