मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया है.
बताया गया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होगी और सर्द हवाएं भी चलेंगी. प्रदेश में अगले हफ्ते की शुरुआत बारिश के साथ होने का पूर्वानुमान है. 26 और 27 फरवरी को राज्य के कई इलाकों में बौछारें पड़ने की बात कही गई है तो वहीं बुधवार को भी मौसम के हालातों में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.
पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश ने मैदानी इलाकों के तापमान को प्रभावित किया है. उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा. हालांकि, दोपहर को चटक धूप की वजह से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है.
Farmers Protest: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान करेंगे सम्मेलन, जानें किस विषय पर होगी चर्चा...