मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. IMD ने यूपी के 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में आंधी-बारिश की बात कही है. राजधानी लखनऊ में मौजूदा तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है.
बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. सर्द-गर्म और मौसम के बदलने के सिलसिले ने लोगों को बीमार भी किया है. यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामाया नगर में बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
Haryana: यमुनानगर में ऑटोरिक्शा पलटने से आठ साल की छात्रा की मौत, पांच बच्चे घायल