Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश में कल यानि 27 फरवरी को राज्यसभा के लिए चुनाव होना है. वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.
राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन पर कहा, "जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है." बता दें कि इससे पहले सपा के बड़े नेताओं ने राजा भैया से मुलाकात की थी. हालांकि इस फैसले के बाद साफ है कि मुलाकात बेअसर रही.
कल होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले आज लखनऊ में एनडीए की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होगी. बैठक में राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक के बाद सीएम एनडीए विधायकों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.
Delhi: राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, ED के समन पर कहा- 'वे चाहते हैं हम गठबंधन का हिस्सा न रहें'