UP News: लखनऊ (Lucknow) में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि "मैं यहां (लखनऊ) के विकास से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं. आज भी 9 फ्लाईओवर ऐसे हैं जो स्वीकृत पड़े हैं, जिन पर काम होना शेष है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि ''यहां के पार्कों को इस तरह से विकसित किया जाना चाहिए कि लोग वहां योगा और व्यायाम कर सकें. आप कहेंगे कि एक सांसद और देश का रक्षा मंत्री इन सब बातों को सोच रहा है. ये आपके लिए छोटी बातें हो सकती हैं लेकिन हमारे लिए छोटी बात नहीं हैं."
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 'डबल इंजन' की सरकार की जनसेवा के परिणामस्वरूप लखनऊ के साथ-साथ पूरा देश 'दिन दूनी, रात चौगुनी' तरक्की कर रहा है.
PM Modi Azamgarh Visit: 'यहां के विकास ने INDIA गठबंधन की नींद उड़ाई', आजमगढ़ में बोले PM मोदी