राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद पर बोलते हुए BSP नेता मायावती ने कहा है कि 'हमारी पार्टी का मानना है कि मौजूदा संसद सत्र में करीब 150 सांसदों का निलंबन विपक्ष या सरकार के लिए कोई अच्छा काम या मील का पत्थर नहीं है. संसदीय इतिहास के लिए यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और जनता पर आघात है.
''मायवती ने आगे कहा कि 'संसद परिसर में निलंबित सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति की नकल का वीडियो भी अनुचित और अशोभनीय है' सरकार के बीच मतभेद की ऐसी घटनाओं से लोकतंत्र और देश की संसदीय परंपराओं को शर्मसार होने से बचाना जरूरी है. विपक्ष-मुक्त संसद में आवश्यक विधेयकों का पारित होना भी एक अच्छी मिसाल नहीं है..."