UP News: उत्तर प्रदेश की सभी सरकारी बसों में 22 जनवरी तक राम भजन बजाये जाएंगे. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने 22 जनवरी तक यूपीएसआरटीसी की बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाने के निर्देश जारी किए हैं. यात्रियों को जीवन के प्रति प्रेरित करने के लिए बसों में राम भजन बजाया जायेगा.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी एसटीफ ने मुठभेड़ में इनामी माफिया को मार गिराया, कई मामलों में थी तलाश
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को होने वाले रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने 14 जनवरी से अयोध्या के मंदिरों में भजन, रामायण और रामचरितमानस का पाठ और सुंदरकांड जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया.