Ram Mandir Ayodhya: श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 'शुभ मुहूर्त' या शुभ समय 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे है. अनुष्ठान दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है. रामलला की मूर्ति को 17 जनवरी की रात को गर्भगृह के अंदर लाया गया और 18 तारीख को स्थापित किए जाने की संभावना है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य 'यजमान' होंगे. 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में मुख्य अर्चक की भूमिका निभाने जा रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही मुख्य यजमान होंगे.
राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया. राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए आवश्यक हर अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. 121 'आचार्य' अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं.
Ram Mandir History: राम मंदिर के विवाद से लेकर उद्घाटन तक, जानिए 500 सालों का पूरा इतिहास