उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.
इस दौरान सरकारी संस्थानों और इमारतों को फूलों से सजाया जाएगा. दरअसल, अनेक संस्थाओं, हिन्दूवादी संगठनों तथा सनातनी संस्कृति से जुड़े लोग सरकार से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की निरन्तर मांग कर रहे थे और इसी को देखते हुए योगी सरकार ने समीक्षा बैठक के बाद ये कदम उठाया.
अहम ये है कि, अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा. तैयारियों के मद्देनजर काशी के विद्वान पूजा सामग्री के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं.
Ram Mandir Saree: साड़ी पर बनाई सिया-राम और मंदिर की तस्वीर, देखें खूबसूरत साड़ी का पहला लुक