22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे. उससे पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है. अब अयोध्या जंक्शन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
बुधवार को अयोध्या सांसद ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि 'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम जनभावनाओं की अपेक्षा अनुरूप बदलकर अयोध्या धाम कर दिया गया है, जिसके लिए पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करता हूं'