Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या इस समय पूरी तरह से राममय है. हर तरफ रामनाम की गूंज है. इस बीच सोमार को रामलला का भव्य दरबार सजाया गया. 1 जनवरी को रामलला को छप्पन भोग खिलाया जाएगा. इसके लिए लखनऊ के राम भक्त सृजल गुप्ता 56 व्यंजनों से सजी थाली लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. इस 56 भोग प्रसाद में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां शामिल हैं, जिनमें रसगुल्ला, लड्डू, बर्फी, आदि हैं. बता दें कि नए साल के अवसर पर भगवान को 56 भोग प्रसाद चढ़ाने की पुरानी परंपरा है.
बता दें कि जन्मभूमि पाठ के रास्ते रामलला तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. '56 भोग प्रसाद' का ऑर्डर लखनऊ की मशहूर दुकान 'मधुरिमा' से किया गया है. प्रसाद लेकर आए मधुरिमा स्वीट्स के मालिक ने कहा कि 'हमारा संकल्प था कि जब रामलला का मंदिर बनेगा तो हम 56 प्रकार का प्रसाद चढ़ाएंगे.'