Ram Navami In Ayodhya: 17 अप्रैल यानी कि राम नवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला का सूर्य तिलक होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी. बता दें कि अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला मौका है, जब मंदिर में राम नवमी मनाई जाएगी. इसके लिए अयोध्या में मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. राम नवमी के दिन रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के लिए 20 घंटे खुला रहेगा.
17 अप्रैल दोपहर 12 बजे भगवान राम के मस्तक पर सूर्यदेव तिलक करेंगे. अभिजीत मुहूर्त में राम लला का सूर्य अभिषेक किया जाएगा. राम नवमी पर सूर्य तिलक और भगवान श्रीराम की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी पर सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. 17 अप्रैल को दोपहर 12.16 बजे सूर्य की किरणों से रामलला का अभिषेक होगा. इस अद्भुत दृश्य को देखने और रामलला के दर्शन के लिए करीब 25 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रामलला की श्रृंगार आरती सुबह 5 बजे होगी. दर्शन और सभी पूजन पहले जैसा चलता रहेगा. भगवान को भोग लगाने के लिए समय-समय पर थोड़ी देर के लिए पर्दा लगाया जाएगा. अन्य दिनों में श्रद्धालु राम मंदिर में सुबह 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक दर्शन करते हैं. रामनवमी के दिन राम मंदिर 5 घंटे ज्यादा खुला रहेगा.