Ram Temple inauguration: विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर भक्तों को चेताया है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर शामिल हों, लेकिन साइबर अपराधियों से सावधान रहें.
कुछ अपराधी श्रद्धालुओं को ठगने की कोशिश कर रहे हैं; ऐसे लोगों से बचें. उन्होने कहा है कि साइबर क्राइम लगातार हो रहे हैं और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश हो रही है. इससे बचने की जरूरत है. उन्होने कहा कि दान मांगने के बहाने भक्तों को लूटने की कोशिश की जा रही है