Ram Temple: 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश को भी बम से मारने की धमकी दी गई है. ई मेल के जरिए ये धमकी मिली है जिसमें आरोपी ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है. ये धमकी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी को भेजा गया है. इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.
बताया जा रहा है कि ये धमकी भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष को 27 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर मिली थी. ईमेल में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है. देवेन्द्र तिवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसे पोस्ट किया है.
Ram Temple inauguration: वीएचपी ने चंदा देने वालों को चेताया, कहा- साइबर क्राइम से बचें