Mrizapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बस पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा कितना डरावना था अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बस पूरी तरह से उलट गई और इसके पहिए ऊपर हो गए.
मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि ''हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें मामूली चोट आई है उन्हें हलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. चार लोगों के मौत की सूचना प्राप्त हुई है.''
UP News: 'मत लड़ना 2024 का लोकसभा चुनाव'... जानिए किस सपा नेता को मिली फोन पर धमकी