सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आम चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता का धन्यवाद किया है.अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ.
बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है.जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोग को खुश करके बनाई जाती है..."
आगे उन्होंने कहा, "अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं, अयोध्या की जनता का दुख दर्द आपने देखा होगा...उन्हें उनकी ज़मीन का पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया गया, उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी ज़मीन बाज़ार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुक़दमे लगाकर उनकी ज़मीन जबरन छीन ली... आप किसी पुण्य काम के लिए आप गरीबों को उजाड़ रहे हैं इसीलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया.''
अखिलेश ने कहा, " खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा.इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी.ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए - सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर की नौकरी का है.समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है...''
ये भी देखे: राम की Ayodhya में ही कैसे हार गई BJP? कौन से मुद्दे पड़ गए भारी ? जानें