सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान पर कहा कि , "कोई नया प्यार नहीं है... जो लोग ये बात कर रहे हैं वे घबराहट में हैं क्योंकि भाजपा जाने वाली है. 2014 में आए थे 2024 में चले जाएंगे... आज जातिगत जनगणना पर ये लोग(भाजपा) क्या बोल रहे हैं? आउटसोर्सिंग पर क्या बोल रहे हैं? निजीकरण पर क्या बोल रहे हैं? भाजपा के पास क्या तीनों सवालों का कोई जवाब है?..."
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2014 से लगातार बीजेपी से हमारा गठबंधन बना हुआ है. NDA का हम एक महत्वपूर्ण गठक है. हमारे सभी MLA और MP अपना दल के चुनाव चिह्व पर है. समाजवादी पार्टी ने न कभी गठबंधन किया न हमारे चुनाव चिह्व किसी को लड़ने दिया . इसलिए नया नया प्यार उमड़ रहा है वो हमारे समझ के परे है.