Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का भी नाम है. इसके अलावा अखिलेश यादव के परिवार के धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव को भी टिकट दिया गया है.
सपा की लिस्ट के मुताबिक शफीकुर्रहमान बर्क को संभल, अक्षय यादव को फिरोजाबाद, डिंपल यादव को मैनपुरी, देवेश शाक्य को एटा और धर्मेंद्र यादव को बदायूं से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा और फर्रूखाबाद से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को टिकट दिया गया है.
अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने मैदान में उतारा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.