Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 6 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प बात ये है कि सपा ने पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार को टिकट दिया है. इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी सपा के टिकट पर उम्मीदवार हो सकते हैं.
सपा ने संभल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद को टिकट दिया है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की ये छठी लिस्ट है. इससे पहले पांचवीं लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर से डॉक्टर महेंद्र नागर को टिकट दिया गया था, लेकिन इस लिस्ट में उनका टिकट काट दिया गया.