Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. संजय निषाद ने कहा कि 2024 के चुनाव में हमें पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनना है और उन्हें ग्लोबल लीडर बनाना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने देश को समृद्ध बनाया है.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, ''पीएम मोदी ने 39 पार्टियों की बैठक बुलाई थी और हमने तय किया था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने देश को समृद्ध बनाया है. 2024 के चुनाव में फिर से पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनना है और उन्हें वैश्विक नेता बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के बारे में बुरा बोलता है तो इसका मतलब केवल यह है कि वो पार्टी के वोटों को कम करना चाहते हैं.''
बता दें कि संजय निषाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी हैं. 2024 चुनाव के लिए वो एनडीए गठबंधन का भी हिस्सा हैं. निषाद वोटर्स में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.