Delhi-Noida: दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर गुरुवार सुबह से ही भीषण जाम लगा है. बॉर्डर पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है. यहां सुबह घऱ से निकले लोग दोपहर में ऑफिस और काम पर पहुंचे. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसान आज यानी कि गुरुवार को दिल्ली कूच करेंगे. किसान नोएडा के महााया फ्लाईओवर से होकर दिल्ली जाएंगे. इस वजह से यहां पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है.
बता दें कि किसान दिल्ली में संसद का घेराव कर विरोध जताएंगे. उधर, किसानों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले रूट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यहां पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सड़कों पर क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन भी मंगवाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोका जा सके.
उधर, किसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है. पुलिस के अनुसार कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डरों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.