Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने 11 श्रद्धालुओं की जान ले ली. जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर बस पर पलट गया. जिसकी वजह से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. ये सभी श्रद्धालु यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरी जा रहे थे.
खाने के लिए रुकी थी बस
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस यात्री शाहजहांपुर में रात को एक भोजनालय पर रुके हुए थे. तभी पीछे से आ रही एक डंपर अनियंत्रित होकर टकराकर पलट गई. इस सड़क हादसे के बाद रात करीब एक बजे तक घटना स्थल पर ही 11 यात्रियों की मौत की पुष्ट हो चुकी थी. वहीं इस सड़क हादसे में 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इन सभी घायल यात्रियों की इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
सीतापुर से आ रही थी बस
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो बस में करीब 40 यात्री सवार थे. ये सभी उत्तराखंड के पूर्णांगिरी के देवी माता की दरबार में दर्शन करने जा रहे थे. देवी माता की दरबार में हर दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए आते हैं. यहीं दर्शन करने के लिए सीतापुर के सिंधौली से श्रद्धालु दर्शन के लिए वहां जा रहे थे. ये सभी एक निजी बस द्वारा माता के दरबार में दर्शन करने जा रहे थे. इस संबंध में शहाजहांपुर पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है.
शाहजहांपुर के SP ने दी ये जानकारी
शाहजहांपुर के SP अशोक कुमार मीना ने कहा, रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली. जिसमें अंदर बैठे श्रद्धालु पूर्णागिरि जा रहे थे. कुछ श्रद्धालु ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और बस के ऊपर पलट गया. इसमें कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. पूर्णागिरि मन्दिर उत्तराखण्ड के शहर टनकपुर में अन्नपूर्णा शिखर पर 5500 फुट की ऊंचाई पर है.
ये भी पढ़ें: Delhi के Baby Care Hospital में काल बनी आग, 6 नवजात बच्चों की जलकर मौत, 5 गंभीर