हाथरस की घटना पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने बयान दिया है. शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "यह दुखद घटना है और पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं घटती हैं. महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो साल पहले इसी प्रकार का सत्संग हुआ था जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित थे, उनके सामने भगदड़ मच गई, जिसमे 50 से ज़्यादा लोगों की मृत्यु हुई. इस सत्संग में किसी का नियंत्रण नहीं होता है। ये बाबा-महाराज लोगों को बुलाते हैं और प्रशासन हाथ खड़े कर देता है."
बता दें कि इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी हाथरस हादसे पर बयान दिया था. समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है... उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है... जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी। इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है... हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी.'