UP News: मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी को बाराबांकी में गिरफ्तार कर लिया गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर ये गिरफ्तारी हुई है. वो 101 गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुए.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एमपी- एमएलए मेरठ की अदालत से आईपीसी की धारा 147, 436 और 427 के तहत विचाराधीन आपराधिक मुकदमे में विधायक रफीक अंसारी के खिलाफ जारी वारंट को चुनौती दी गई थी। मुकदमे में सितंबर 1995 में 35-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।