Hathras News: यूपी के हाथरस से बड़ी खबर है. यहां भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई जिसमें 19 महिलाएं समेत करीब 25 लोगों के मौत की खबर है. इसमें 100 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए. सभी बीमार और घायलों को इलाज के लिए एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज पहुंचाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा हुआ. भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका है. भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ हुई. भोले बाबा का सत्संग एटा-हाथरस बॉर्डर के रतीभानपुर में चल रहा था. कई घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया है.