Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में समाजवादी पार्टी का विजय पताका लहरा रहा है. एसपी ने 38 सीटें जीतकर बीजेपी को पटखनी दी है. इस जीत में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने जमकर पसीना बहाया . न सिर्फ अपने सीट पर बल्कि पूरे यूपी में पति-पत्नी ने रोड शो किया और रैलियां की. मैनपुरी से चुनाव लड़ रही डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार और यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया वहीं कन्नौज सीट से अखिलेश यादव ने 52.7 फीसदी वोट पाया और बीजेपी के सुब्रत पाठक को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. ये सीट यादव परिवार का गढ़ रहा है. ऐसा कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव जब अखिलेश यादव का नामांकन के दौरान मौजूद थे उस वक्त उन्होने लोगों को कहा था कि आपको अपने बेटे अखिलेश को सौंप रहा हूं, सांसद बना कर भेज देना. जनता ने उनके वादे को निभाया और अखिलेश की झोली में एक बार फिर जीत डाल दी
अखिलेश यादव और डिंपल यादव एकमात्र ऐसे कपल हैं जो इस बार लोकसभा तक पहुंचे हैं. इस बार दोनों के चुनाव प्रचार में उनकी बेटी अदिति यादव ने भी खूब पसीना बहाया. अखिलेश- डिंपल के तीन बच्चे हैं. अदिति यादव , टीना यादव और अर्जुन यादव. अदिति सबसे बड़ी हैं और अब राजनीति में दिलचस्पी लेने लगी हैं.
डिंपल- अखिलेश यादव की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी की तरह है. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई उस वक्त अखिलेश यादव इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल 12वीं में थी. 17 साल की डिंपल को देखकर 21 साल के अखिलेश का दिल धड़कने लगा. दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा. पढ़ाई केलिए ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद भी अखिलेश डिंपल के संपर्क में थे. अक्सर वो डिंपल को गिफ्ट भेजा करते थे.
दोनों को शादी के लिए अपने-अपने घर में बात करनी थी. घरवालों को मनाना भी था. ऐसे में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल अखिलेश जब ऑस्ट्रेलिया से वापस आए तो परिवारवालों ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया. अखिलेश परिवार को बता नहीं पा रहे थे कि वो डिंपल से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं ऐसे में अखिलेश ने अपनी दादी की मदद ली और परिवार को बताया. इनके बीच जाति की दीवार भी थी क्योंकि डिंपल राजपूत हैं. शुरुआत में मुलायम सिंह यादव भी डिंपल को पसंद नहीं करते थे वहीं डिंपल के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे
दोनों की जिद्द की वजह से परिवार को झुकना पड़ा और आखिरकार मुलायम सिंह यादव ने इनकी शादी की इजाजत दे दी. यहां तक कि मुलायम सिंह यादव ने ही डिंपल के पिता को शादी के लिए मनाया. 24 नवंबर 1999 को अखिलेश- डिंपल शादी के बंधन में बंध गए. दोनों राजनीतिक हस्ती हैं और काफी बिजी रहते हैं लेकिन अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना नहीं भूलते