नोएडा में लू के कारण सोमवार से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की कक्षाओं के लिए summer vacation डिक्लेयर की गई है. गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के कारण जिला प्रशासन ने 20 मई से जिले के सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि गर्मी दिल्ली-NCR समेत देश के अन्य उत्तरी भारत के कई राज्यों में आसमान से आग बरस रही है. बात अगर दिल्ली की करें तो यहां के Safdarjung Observatory में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो नॉर्मल से चार डिग्री ज्यादा है. रविवार को नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया और ये सबसे गर्म क्षेत्र दर्ज हुआ. दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुमान ने भी दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. IMD ने इस हफ्ते कई हिस्सों में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बात कही गई है.
Heatwave in Delhi: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग! जरूर मान लेना IMD की ये सलाह...