Bharat Jodo Nyay Yatra: यूपी के अमरोहा से बीएसपी के निलंबित सांसद दानिश अली अब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गये हैं. इससे पहले उन्होने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. ये यात्रा अब गजरौला पहुंच गयी है. इससे पहले कैलसा रोड से होते हुए ये यात्रा अमरोहा पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए
इससे पहले मुरादाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा के दौरान पूछा-" ससुराल वालो क्या हाल है। आपसे दो साल बाद मुलाकात हो रही है। बीते इन वर्षों में यहां कुछ नहीं बदला। जब दो साल पहले जनसभा हुई तब विधानसभा चुनाव होने वाला था। आप लोगों ने योगी जी को जिताया। आपकी जो समस्याएं थी वह वैसी ही हैं."