UP News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं बल्कि एक धोखा है.' अपने इस बयान के बाद मौर्य एक बार फिर बीजेपी और अन्य दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर आ गए हैं. हरिद्वार के संत समाज ने उन्हें चेतावनी दी और कहा कि वो स्वयं पर अंकुश लगाएं नहीं तो उनका मुंह काला किया जाएगा.
हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ''हिंदू एक धोखा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दो बार कहा है कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है बल्कि यह जीने का एक तरीका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि हिंदू कोई धर्म नहीं है. जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होती लेकिन अगर स्वामी प्रसाद मौर्य यही कहता है तो इससे अशांति पैदा हो जाती है.''
Unnao Accident: आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, उन्नाव में घने कोहरे की वजह से टकराई 6 गाड़ियां