Mukhtar Ansari: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी. शुक्रवार को 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. शुक्रवार को ही पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उसके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्तार के पैतृक गांव गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार का अंतिम संस्कार किया जा सकता है. बता दें कि इस समय बांदा के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं.
मुख्तार की मौत के बाद यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है. गुरुवार देर रात फिरोजाबाद और आजमगढ़ में पुलिस ने मार्च किया. प्रयागराज जोन में भी अलर्ट घोषित किया गया है. उधर, मुख्तार के घर का गेट बंद है. उसके घर के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा है.
उधर, मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने मुख्तार को धीमा जहर देने का आरोप लगाया. उसने कहा, 'पिता को धीमा जहर दिया जा रहा था, जिससे उनकी मौत हो गई.' उधर, समाजवादी पार्टी ने भी मुख्तार की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, 9 बजे होगा पोस्टमार्टम