Akhilesh Yadav: एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन होगा. इसके साथ ही यूपी में विपक्षी गठबंधन को लेकर हलचल तेज हो गयी है. बुधवार शाम को बैठक होने वाली है जिसके बाद आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गयी है हालांकि उसकी शर्त है कि श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी सीट कांग्रेस को दी जाए. समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस हाई कमान के बीच बुधवार सुबह सीटों को लेकर एक बार फिर बातचीत हुई है. कांग्रेस लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती सीट के एवज में वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर सीट छोड़ने को तैयार हैं.
इस प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी विचार कर रही है हालांकि अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है. इसको लेकर एक बार फिर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं की बैठक बुधवार देर शाम हो सकती है.
आपको बता दें कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि वो तब तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नही होंगे जब तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन जाती. यही वजह है कि रायबरेली से होते हुए जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा लखनऊ पहुंची तो एसपी का कोई भी प्रतिनिधि यात्रा में शामिल नहीं हुआ. इससे पहले मंगलवार देर शार समाजवादी पार्टी ने अपने 11 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी थी जिसमें वाराणसी समेत वो सीटें भी शामिल हैं जिसपर कांग्रेस और एसपी में गतिरोध था. इसके बाद ऐसा माना जाने लगा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की राहें अलग अलग हो गयी हैं
Rahul Gandhi: राहुल गांधी को पोस्टर में 'भगवान कृष्ण' के रूप में दिखाया, देखें वायरल तस्वीर